Jio ने लॉन्च किए नए टैरिफ प्लान, शुरुआती कीमत 199 रुपये, देखें पूरी लिस्ट
रिलायंस जियो ने आखिरकार अपने नए टैरिफ प्लान पेश कर दिए हैं। जियो के सभी नए टैरिफ प्लान छह दिसंबर से लागू होंगे। अपने नए प्लान को लेकर कंपनी का कहना है कि जियो के प्लान टैरिफ हाइक के बावजूद एयरटेल और वोडाफोन और आइडिया के टैरिफ प्लान से 15-25 फीसदी तक सस्ते हैं। इन सभी प्लान के साथ जियो टीवी पर 600 से अधिक चैनल देखने का मौका मिलेगा। साथ ही जियो सिनेमा पर 10,000+ फिल्में और कई सारे शोज मिलेंगे। वहीं जियो क्लाउड पर 5 जीबी स्टोरेज फ्री में मिलेगी।आइए जानते हैं जियो के सभी प्लान के बारे में।
जियो के रोज 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान
रोज 1.5 जीबी डाटा के तहत तीन प्लान पेश किए गए हैं जिनमें 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2,199 रुपये के प्लान शामिल हैं। 199 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री है, वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलेंगे।
वहीं जियो 399 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ 2000 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिलेगी। 555 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट और 2,199 रुपये वाले 365 दिनों के प्लान में दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलेंगे।
जियो का 28 दिन वाला प्लान
199 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
249 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
349 रुपये- रोज 3 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
56 दिनों वाला प्लान
399 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
444 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
365 दिनों वाला प्लान
2,199 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
0 Comments