महिंद्रा लॉन्च करेगी ई-केयूवी 100, सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलेगी

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को ऐलान किया फरवरी माह में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार केयूवी 100 पेश करेगी। कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किमी तक चलाई जा सकेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2021 तक एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी। यह ज्यादा प्राइस प्वाइंट में लॉन्च की जाएगी।

महिंद्रा की 22 हजार ईवी कार मार्केट में

मौजूदा वक्त में महिंद्रा कंपनी की 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय सड़कों पर चल रही हैं। कंपनी की तरफ से पहले ही ई-वेरिटो लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra e-KUV100 to Cost Under Rs 9 Lakh in India, Launch Later This Year


Post a Comment

0 Comments