अनास्तासिया ने पहली बार वर्ल्ड नंबर-2 प्लिस्कोवा को हराया, 2016 की विजेता एंजेलिक कड़े संघर्ष के बाद जीतीं

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को एक और उलटफेर हुआ। वर्ल्ड नंबर-30 रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा ने दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को पहली बार हराया। अनास्तासिया ने 2 घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6, 7-6 से अपने नाम किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सातवां मुकालबा था। अनास्तासिया को 6 मैचों में हार मिली है। वे पिछली बार ऑस्ट्रेलियन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। जबकि कैरोलिना सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुईं थीं।

एंजेलिक को कड़े संघर्ष के बाद जीत मिली
दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी चौथे दौर में पहुंच गईं। उन्हें इटली की कैमिला जिओर्जी ने कड़ी टक्कर दी। तीन सेट तक चले मुकाबले को केर्बर ने 6-2, 7-6, 6-3 से अपने नाम किया। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीता था। इसी साल वे विंबल्डन के फाइनल में हारी थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
australian open 2020 live tennis results day 6 today latest news updates Rafael Nadal Anastasia Pavlyuchenkova Karolina Pliskova


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TVwpeU

Post a Comment

0 Comments