नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि डीजल की कीमत में जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा एक दिन की गिरावट देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर तक कटौती देखने को मिली है। आपको बता दें कि 11 जनवरी के बाद से पेट्रोल और डीजल डेढ़ रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है। खास बात तो ये है कि बजट से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है।
पेट्रोल की कीमत में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.43, 77.04 और 80.03 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 77.31 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया को बेचने के खिलाफ भाजपा सांसद ने उठाई आवाज, कोर्ट जाने की दी धमकी
27 पैसे प्रति लीटर सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 67.61 और 69.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 70.88 और 71.43 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। आपको बता दें कि डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिली है।
13 दिनों में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
11 जनवरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। 13 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा 1.67 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। यह सबसे ज्यादा कटौती दक्षिण भारत के महानगर चेन्नई में हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.58 रुपए और डीजल 1.56 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 1.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.57 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल पर 1.57 रुपए और डीजल में 1.66 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं।





0 Comments