'स्ट्रीट डांसर 3D' में डांस का जबर्दस्त तड़का, लेकिन कहानी के स्तर पर निराश करती है फिल्म


PropellerAds
रेटिंग 3/5
स्टारकास्ट वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, अपारशक्ति खुराना, सलमान यूसुफ़ खान, राघव जुयाल, नोरा फतेही, मुरली शर्मा, पुनीत पाठक, धर्मेश येलंडे और सुशांत पूजन
निर्देशक रेमो डिसूजा
निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा
म्यूजिक सचिन-जिगर, तनिष्क बागची, बादशाह और गुरु रंधावा
जोनर डांस ड्रामा
अवधि 150 मिनट 10 सेकेंड

बॉलीवुड डेस्क. रेमो डिसूजा की 'स्ट्रीट डांसर 3डी’ मूल रूप से उनकी 'एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट में भी उन्होंने सधी हुई कहानी की बजाय डांस के तगड़े डोज पर भरोसा किया था। इस बार भी कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो ने अपनी उसी यूएसपी की नुमाइश की है। कहानी उन्होंने खुद लिखी है। फिल्म के प्लॉट को वे लंदन ले गए हैं। उन्होंने वहां रहने वाले इमिग्रेंट्स यानी आप्रवासियों के दर्द को विषय के रूप में चुना है। किरदारों ने उन आप्रवासियों को अपने मूल मुल्क पहुंचवाने का पाक मकसद दिया है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस तरह के टॉपिक से उन्होंने कथित मास फिल्म के व्याकरण का अनुपालन करने की कोशिश की है।
PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork







Post a Comment

0 Comments