खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम के ज्यादा क्रिकेट खेलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद हम सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे। ऐसे में तालमेल बैठाने में दिक्कत होती है। पिछले 4 साल के आंकड़े भी भारतीय कप्तान के बयान को सही ठहराते दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने 2016 से 2019 के बीच 11 देशों का दौरा किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, श्रीलंका, दुबई, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, जिम्बाब्वेशामिल हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20) में 204 मैच खेले। इसमें सबसे ज्यादा 90 वनडे हैं। वहीं, टीमने 69 टी-20 और 45 टेस्ट भी खेले।
बीते 4 सालों में दो साल ऐसे रहे, जब भारतीय टीम ने 53 मैच खेले। टीम इंडिया ने 2018 में सबसे ज्यादा 14 टेस्ट खेले। इसी साल उसने मैदान पर भी सबसे ज्यादा 97 दिन बिताए। औसतन भारतीय टीम हर चौथे दिन मैदान पर नजर आई।
2019 में भारत ने52 मैच खेले
बाकी सालों की बात करें, तो भारत ने 2016 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 46 मैच खेले। इस दौरान टीम 90 दिन मैदान पर रही यानी औसतन हर चौथे दिन भारत ने मैच खेला। टीम इंडिया ने 2017 में 53 मैच खेले और मैदान पर 75 दिन गुजारे। इस लिहाज से टीम हर पांचवें दिन मैदान पर नजर आई। पिछले साल जनवरी से 31 दिसंबर तक भारत ने 52 मैच खेले और मैदान पर 79 दिन बिताएयानीहर पांचवें दिन टीम इंडिया मैच खेल रही थी।
वर्ल्ड कप से अब तक 8 देशों ने 382 दिन मैदान पर बिताए
- वर्ल्ड कप कब से कब तक हुआ :30 मई से 14 जुलाई 2019
- कितने देश, कितने दिन मैदान पर रहे : 8 देशों ने कुल 382 दिन मैदान पर बिताए
- सबसे ज्यादा टेस्ट किस देश ने खेले : इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 11 मैच खेले
- सबसे कम मैच, सबसे कम दिन मैदान पर: दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैच खेले, जबकि बांग्लादेश ने 30 दिन मैदान पर बिताए।
- सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा दिन मैदान पर: भारत ने 41 मैच खेले, इंग्लैंड सबसे ज्यादा 66 दिन मैदान पर रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36sCRfM
0 Comments