लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 41176 अंकों पर

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला है। खास बात ये है कि कई सेक्टर्स दबाव में दिखाई दे रहे हैं। जिसमें बैंकिंग और ऑटो सेक्टर भी शामिल हैं। वहीं छोटी और मछौली कंपनियां कुछ दम दिखाने की कोशिश कर रही है। वहीं कैपिटल गुड्स सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशक भी हल्की फुल्की खरीदारी करते हुए देखे जा रहे हैं। बात बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.05 अंकों की बढ़त के साथ 41176.43 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 10.35 अंकों की बढ़त के साथ 12117.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 29.49, बीएसई मिड-कैप 31.28 और सीएनएक्स मिडकैप 62.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स मिला जुला
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो मिला जुलला देखने को मिल रहा है। ऑटो सेक्टर 13.00, बैंक निफ्टी 24.70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज 8.71 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई एफएमसीजी 42.27 और बीएसई हेल्थकेयर 16.14 अंकों की गिरावट पर हैं। वहीं बीएसई मेटल 2.29 अंकों की गिरावट के साथ सपाट है। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 215.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 64.51, बीएसई आईटी 97.12, तेल और गैस 74.01, बीएसई पीएसयू 9.88 और बीएसई टेक 32.73 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो एक्सिस बैंक2.90 और एलएंडटी 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.07 फीसदी, इंफोसिस 1.46 फीसदी और कोटक महिन्द्रा बैंक 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.91 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.58 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.10 फीसदी, सिपला 0.74 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ बात कर रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments