शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 51 अंकों तक गिरा, निफ्टी 13 अंक फिसला


नई दिल्ली। शेयर बाजार में सप्ताह में दूसरे दिन लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और बैंकिग सेक्टर समेत सभी सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। प्राइवेट बैंकों जैसे कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.81 अंकों की गिरावट के साथ 41478.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 13.15 अंकों की गिरावट के साथ 12211.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 8.50 और बीएसई मिड कैप 3.79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 1.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
कुछ सेक्टर्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टर्स को देखने को मिल गिरावट देखने को मिल रही है। तेल और गैस 34.45, बीएसई पीएसयू 11.05 और बीएसई टेक 12.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 81.41, बैंक एक्सचेंज 65.87, बैंक निफ्टी 69.45, कैपिटल गुड्स 32.85, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 87.07, बीएसई एफएमसीजी 53.44, बीएसई हेल्थकेयर 40.61, बीएसई आईटी 21.15 और बीएसई मेटल 25.44 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल 3.58 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.51 फीसदी, कोल इंडिया 0.87 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.74 फीसदी और गेल इंडिया 0.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में यूपीएल 1.74 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.28 फीसदी, टाटा स्टील 1.26 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.16 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Up to 40% OFF on Best-selling Mobile Phones | Starting Rs.833 per month | No cost EMI | Exchange Offers up to Rs.16000
Up to 60% Off on Consumer Electronics | 6000+ Deals | Attractive EMI offers | Up to 35% Off on laptops
Up to 80% OFF on Home & Kitchen | 10 lakh+ products | Kitchen & Home Appliances | Furniture
Up to 80% OFF on Amazon Fashion | Up to 80% off on Clothing & Footwear
Up to 60% OFF on TVs & Appliances | Front load washing machines starting at Rs.16999 | No cost EMI & Exchange offers
Up to 70% Off on 30,000+ Daily Essentials | Beauty products | Baby productsUp to 70% OFF on Books, Hobbies, Gaming and Toys
Up to 45% OFF on Echo, Fire TV and Kindle Products



Post a Comment

0 Comments