मिलकर काम करेंगे गूगल-अमेज़न-एपल के स्मार्ट होम प्रोडक्ट, इस साल और तेज हो जाएगी 5G स्पीड

ब्रायन चेन. वर्ष 2020 में हाई टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को और अधिक आसान बनाएगी। स्मार्ट होम प्रोडक्ट घरों में काम आने वाले गैजेट्स में सुधार करेंगे। कारें आपस में बात करेंगी। शरीर में पहने जाने वाले गैजेट्स में कई इनोवेशन आकार ले रहे हैं। कंप्यूटर चिप से जुड़े इयरफोन सेहत का हाल भी बताएंगे। 5 जी टेक्नोलॉजी से इंटरनेट की गति में अकल्पनीय तेजी आएगी। सैमसंग, एपल, अमेजन, गूगल सहित कई कंपनियों ने 5 जी के अनुरूप अपने डिवाइस बनाना शुरू कर दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google-Amazon-Apple's smart home product will work together, 5G speed will be faster this year


Post a Comment

0 Comments