कोहली ने कहा- साल की शुरुआत जीत से करना सुखद, हम सही रास्ते पर

खेल डेस्क. भारत ने श्रीलंका को पुणे मैच में 78 रन से हराकर तीन टी-20 की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘साल की शुरुआत जीत से करना काफी सुखद है। हम सही रास्ते पर हैं। टीम ने सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 200 रन का लक्ष्य निर्धारित करने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा जिसने इस मुकाबले में हमारी मदद की।’’

मैच में मनीष पांडे ने 18 बॉल पर 31 और शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘मैच में एक समय भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी, लेकिन मनीष और शार्दुल ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं। खासकर तब जब सीनियर खिलाड़ी नाकाम होते हैं।’’

‘लोगों को एकदूसरे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए’
शिखर धवन और लोकेश राहुल को लेकर टिप्पणी करने वाले लोगों को भी कोहली ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों ओपनर (धवन, राहुल और रोहित शर्मा) शानदार फॉर्म में हैं। इससे आपको काफी विकल्प भी मिलते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों को एकदूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने से रोकना चाहिए। यह सिर्फ एक टीम गेम है। मैं लोगों के किसी भी खिलाड़ी को रखने को लेकर किए गए कमेंट का समर्थन नहीं करता।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tf5fiy

Post a Comment

0 Comments