मोदी ने ट्रम्प को नए साल की बधाई दी, कहा- हमारे बीच रिश्ते गहरे हुए, आगे भी द्विपक्षीय सहयोग बरकरार रखेंगे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नए साल की बधाई देने के लिए फोन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आपसी रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। मोदी ने ट्रम्प से कूटनीतिक संबंध गहरे करने और आगे भी द्विपक्षीय सहयोग बरकरार रखने की इच्छा जताई। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी नए साल पर भारत को समृद्धि और प्रगति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों की सफलता और उपलब्धि पर संतुष्टि जताई।

मोदी ने ट्रम्प से बातचीत में उनके परिवार और अमेरिकी नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने कूटनीतिक रिश्ते गहरे करने में सफलता पाई है। मोदी ने ट्रम्प से आगे भी आपसी हित वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जाहिर की। इस पर ट्रम्प ने कहा कि वे भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए तैयार हैं।

अनुच्छेद 370, कश्मीर और आतंकवाद पर भारत का समर्थन करता रहा है अमेरिका
अमेरिका ने बीते कुछ सालों में कई अहम मुद्दों पर भारत का समर्थन कर दोनों देशों के संबंधों को गहरा करने में अहम भूमिका निभाई है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले का ट्रम्प प्रशासन ने समर्थन किया था। ट्रम्प ने जी-7 सम्मेलन में मोदी के साथ बैठक में कहा था कि उन्हें भरोसा है कि भारत पाकिस्तान के साथ कश्मीर मुद्दा सुलझा लेगा। इसके अलावा आतंकवाद के मुद्दे पर भी अमेरिका लगातार भारत के साथ रहा है। पिछले महीने वॉशिंगटन में हुई 2+2 वार्ता में अमेरिका-भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा था। इस पर पाकिस्तान की तरफ से नाराजगी जताई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जी-7 समिट में ट्रम्प ने मोदी को अपना बेहतरीन दोस्त बताया था। (फाइल फोटो)


Post a Comment

0 Comments