बिहार की स्वीटी कुमारी को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला

पटना. नवादा जिले के बाढ़ की रहने वाली 19 साल की स्वीटी कुमारी ने गरीबी के बावजूद रग्बी खेल कर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें महिला रग्बी की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रमक्वींस 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर' का अवॉर्ड दिया है। स्वीटी के पिता मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में काम करती हैं। स्वीटी यह अवार्ड पाने वाली देश की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं।

दुनिया भर से इस अवॉर्ड के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद पब्लिक पोल के आधार पर स्वीटी का नाम चुना गया। इससे पहले उन्हें महाद्वीप की सबसे तेज खिलाड़ी भी घोषित किया जा चुका है।

2019 में स्वीटी ने किया शानदार प्रदर्शन

2019 में स्वीटी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने जिन सात टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उनमें स्वीटी सबसे अधिक स्कोर करने में सफल रही। स्वीटी ने सिंगापुर के खिलाफ टेस्ट मैच में दो टाई से स्कोर कर भारत को जीत दिलाई। फिलिपिंस के खिलाफ मैच में भी उन्हाेंने बेहतर प्रदर्शन किया। स्वीटी को अमेरिकन रग्बी कोच माइक फ्राइडे भी खेल का गुर सिखा चुके हैं।

सरकारी स्कूल से एथलीट के तौर पर शुरुआत की थी

स्वीटीने सरकारी स्कूल से ही एथलेटिक्स के तौर पर शुरुआत की थी और बाद में रग्बी खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने स्कूल में 100 मीटर 11.58 सेकंड में पूरा की थी इसके बाद अपनी तेज गति का इस्तेमाल रग्बी खेलने के लिए शुरू किया। स्वीटी के भाई ने भी एथलीट को अपनाया था, लेकिन अधिक मेहनत होने और गरीबी के कारण उसे यह छोड़ना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वीटी कुमारी ने सरकारी स्कूल से एथलीट के तौर पर शुरुआत की थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36peAIk

Post a Comment

0 Comments