शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में रिकवरी शुरू, 100 अंकों तक उछला सेंसेक्स

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कल गिरावट की रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले और कारोबार कर रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 200 से ज्यादा अंकों की उछाल देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 116 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। छोटी और मझौली कंपनियों का सपोर्ट देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील और आईओसी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- 22 हजार करोड़ की डिफेंस डील से निकलेगा पाकिस्तान का दम, अमरीका से भारत खरीदेगा ये हथियार

शेयर बाजार में बढ़त
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.71 अंकों की बढ़त के साथ 40476.94 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 36.05 अंकों की बढ़त के साथ 11865.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों का इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 32.58 और बीएसई मिड-कैप 47.79 अंकों की बढ़त के साथ हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 42.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया की टाॅप 3 इकोनाॅमी में शामिल होगा 'न्यू इंडिया': मुकेश अंबानी

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 202.83 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज 116.53 और बैंक निफ्टी 61.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 67.36, कैपिटल गुड्स 53.80, बीएसई एफएमसीजी 23.18, बीएसई हेल्थकेयर 66.64, बीएसई आईटी 33.05, बीएसई मेटल 71.37, तेल और गैस 96.14, बीएसई पीएसयू 34.75, बीएसई टेक 21.72 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में 2.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.79 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक 1.43, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.31 और आयशर मोटर्स के शेयरों में 1.24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं भारती इंफ्राटेल 2.25 फीसदी, यूपीएल 1.28 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी, टेक महिन्द्रा 0.71 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



Post a Comment

0 Comments