बाजार ने बदला रुख, सेंसेक्स 237 अंक उछला, निफ्टी फिर 12 हजार के पार

नई दिल्ली। लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने अपना रुख बदला और 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त पर आ गया। आज सुबह से ही शेयर बाजार तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 72 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर से 12 हजार अंकों को पार कर गया है। जबकि मंगलवार को निफ्टी दो सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया था। भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिल रही है। फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर तेजी से कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिल रही है।

बाजार में बढ़त से बहार
चार दिनों की मायूसी के बाद शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.19 अंकों की बढ़त के साथ 41131.57 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 72 अंकों की बढ़त के साथ 12064.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 131.43 औैर बीएसई मिड-कैप 131.02 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भी कारोबार दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से सीएनएक्स मिडकैप 170.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में दाम

फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी तेजी
आज फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर 223.74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 201.86 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 83.21, बैंक एक्सचेंज 143.64, बैंक निफ्टी 144.70, कैपिटल गुड्स 82.53, बीएसई एफएमसीजी 63.89, बीएसई आईटी 70.85, बीएसई मेटल 132.04, तेल और गैस 133.67, बीएसई पीएसयू 67.40 और टेक 44.45 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

भारती इंफ्राटेल के शेयरों में तेजी
एजीआर मामले के बाद भारती इंफ्राटेल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही थी। जिसके बाद आज से कंपनी के शेयरों में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। भारती इंफ्राटेल का शेयर 6.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एनटीपीसी 3.56 फीसदी, कोल इंडिया 2.76 फीसदी, ओएनजीसी 1.96 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में 1.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.79 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.46 फीसदी और भारती एयरटेल 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments