खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन से महिला क्रिकेट के स्तर को नए मुकाम तक ले जाने में काफी मदद मिलेगी। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं, जो महिला क्रिकेट को नए स्तर तक ले जा सकती हैं।
ली ने बुधवार को कहा, “हमने देखा है कि कम समय में महिला क्रिकेट ने कितनी तरक्की की है। 2009 में पहले महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन के बाद से तस्वीर काफी बदल गई है। मुझे इस बात पर गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।”
6 जगहों पर होंगे सभी मैच
शुक्रवार 21 फरवरी से आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आगाज हो रहा है। पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा। ली ने कहा कि सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबोर्न शहरों में 6 स्थलों का चयन किया गया है जहां विश्व कप के मैच होने हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P8sl7I
0 Comments