साइना और समीर बार्सिलोना मास्टर्स से बाहर, जयराम एक साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

खेल डेस्क. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम स्पेनिश बैडमिंटन टूर्नामेंट बार्सिलोना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वे एक साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे।जयराम ने शुक्रवार को फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-14, 21-15 से हराया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-62 खिलाड़ी को 37 मिनट में मात दी। वहीं, साइना नेहवाल और समीर वर्मा अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान ने 22-20, 21-19 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 45 मिनट तक चला। समीर वर्मा भी बाहर हो गए। उन्हें थाईलैंड के ही कुन्लावुत वितिदसर्न ने 21-17, 21-12 से शिकस्त दी। यह मैच 1 घंटा और 4 मिनट तक चला।

जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से
जयराम का मुकाबला कुन्लावुत से शनिवार को होगा। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है। वहीं, महिला सिंगल्स में बुसानन का सेमीफाइनल हमवतन पोर्नपॉई चोचुवॉन्ग के बीच होगा। दोनों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं, जिनमें बुसानन ने 3 बार जीत दर्ज की। 1 मैच में उन्हें हार मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बैडमिंटन स्टार अजय जयराम और साइना नेहवाल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HLrUwc

Post a Comment

0 Comments