Petrol Diesel Price Today : लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। आखिरी बार रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला था। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जबकि डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। ताज्जुब की बात तो ये है कि सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो क्रूड ऑयल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के दाम में कितने रुपए चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया की टाॅप 3 इकोनाॅमी में शामिल होगा 'न्यू इंडिया': मुकेश अंबानी

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। मतलब साफ है कि आज देश के चारों महानगरों के लोगों को रविवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। रविवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी थी, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.01 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.65 और 77.67 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से यहां पर दाम 74.81 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। जबकि शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- 22 हजार करोड़ की डिफेंस डील से निकलेगा पाकिस्तान का दम, अमरीका से भारत खरीदेगा ये हथियार

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल की कीमत में स्थिरता रखी गई है। देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम रविवार वाले ही लागू रहेंगे। रविवार को देश के चारों महानगरों में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 64.70, 67.02, 67.80 और 68.32 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।



Post a Comment

0 Comments