बैंकिंग सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी 9000 के पार

नई दिल्ली। अमरीकी और एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस से पहले बैंकों के शेयरों में देखने को मिल रही है बढ़त की वजह से शेयर बाजार 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर 1200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मूडीज के अनुमान के अनुसार आगामी वित्त वर्ष में 5 फीसदी से ज्यादा के विकास दर का अनुमान रखा है। जिसका सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों का इंडेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- SBI Ecowrap Report: लॉकडाउन की वजह से करीब 8.03 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

शेयर बाजार में रौनक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से होने वाले ऐलान से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1108.83 अंकों की बढ़त के साथ 31055.60 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 385.55 अंकों की मजबूती के साथ 9027 अंकों के स्तर को छू गया है। बाजार के लिए यह काफी अच्छे संकेत हैं। वहीं बीएसई स्मॉल कैप 278.16 और बीएसई मिड-कैप 326.52 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 357 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- SBI के बाद अब इन बैंकों ने शुरू किया Corona Emergency Loan

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बहार देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों ही क्रमश: 1176.71 और 1211.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 226.79 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 349.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 400.78, बीएसई एफएमसीजी 128.81, बीएसई हेल्थकेयर 287.47, बीएसई आईटी 202.62, बीएसई मेटल 117.07, तेल और गैस 96.75, बीएसई पीएसयू 111.69 और बीएसई टेक 51.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में लगा अपर सर्किट
वहीं आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। जिसकी वजह से बाजार सत्रमें सपोर्ट देखने को मिल रहा है। एक्सिस बैंक 9.99, इंडसइंड बैंक 9.99 और यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बजाज फाइनसर्व 7.28 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 7.20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में 1.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हीरो मोटोकॉर्प 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments