बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अहमद खान अपनी फिल्म 'बागी 3' को मिली ओपनिंग से खुश हैं। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 53.83 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके बाद डायरेक्टर ने सफलता का श्रेय फिल्म के हीरो को अलावा एक्शन सीन्स को दिया। इसके साथ ही अहमद ने बागी-4 बनने की संभावनाओं को भी बरकरार बताया।
एक प्रमुख न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अहमद ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है। हम इसकी उम्मीद भी कर रहे थे, क्योंकि बागी-2 को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसलिए मुझे इस बात का अहसास था कि लोग बागी-3 को भी पसंद करेंगे।'
टाइगरको दिया सक्सेस का श्रेय
खान ने इस फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा, 'सफलता का एक कारण तो निश्चित रूप से टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग है और दूसरा फिल्म का एक्शन है, जो कहानी के साथ मिले हुए हैं। इसका श्रेय निश्चित रूप से टाइगर श्रॉफ को जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अन्य हीरो भी इस तरह के एक्शन कर सकते हैं, लेकिन टाइगर इस तरह के एक्शन करने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित हैं।'
'टाइगर तनाव कम कर देते हैं'
'जब कोई एक्शन दृश्यों को समझ सकता है तो इससे तनाव 80 प्रतिशत कम हो जाता है। क्योंकि उन्हें ग्रहण करना सबसे महत्वपूर्ण बात है और उससे दोहरी मेहनत उसे अंजाम देने में चली जाती है। अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति (टाइगर) है, जो आपके लिए इसे अंजाम दे सकता है तो जीवन आसान हो जाता है।'
फिल्म को होली का फायदा मिलेगा
अहमद खान को उम्मीद है कि उनकी फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि थिएटर आने वाले लोग सुरक्षित रहें। होली तो है, लेकिन कोरोना वायरस जैसे भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा। आसपास इतने सारे मुद्दों को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी फिल्म ही नहीं बल्कि त्यौहार को भी अच्छे से मनाया जाना चाहिए। लोगों को त्यौहार और हमारी फिल्म दोनों का मजा लेना चाहिए।'
बागी-4 की भी उम्मीद बरकरार
बागी फ्रेंचाइजी के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए जब अहमद से 'बागी-4' की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिल्म के मालिक साजिद नाडियाडवाला हैं। अगर वे तय करते हैं कि हमें बागी-4 को भी बनाना हैं तो हम यह करेंगे। लेकिन हम निश्चित रूप से फ्रेंचाइजी को जीवित रखेंगे।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cK8plE
0 Comments