कोरोना के ताप से बिगड़ी बाजार की तबीयत, निवेशकों को 4 मिनट में 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप, सुप्रीम कोर्ट की टेलीकॉम कंपनियों की फटकार और क्रूड ऑयल के दाम ऑल टाइम लो पर चले जाने की वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। निवेशकों को 4 मिनट के अंतराल में 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है। यही कारण है बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी भारती इंफ्राटेल के शेयर17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीपीसीएल के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल के दाम ऑल टाइम लो पर चले जाने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स

बाजार लाल, निवेशक बेहाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1814.80 अंकों की गिरावट के साथ 27054.71 अंकों को पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो सेंसेक्स 27 हजार का स्तर तोड़ सकता है। वहीं निफ्टी 50 भी 8 हजार से नीचे आते हुए 531.65 अंकों की गिरावट के साथ 7937.15 अंकों पर कारोबार कर रही है। जानकारों के अनुसार आज निफ्टी के लिए 8 हजार के स्तर पर कायम रहने की बड़ी चुनौती होगी।



Post a Comment

0 Comments