48-मेगापिक्सल कैमरे वाला Oppo Find X2 और Find X2 Pro लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Oppo ने घरेलू बाजार में अपने Oppo Find X2 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro शामिल है। इन दोनों हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों हैंडसेट को भारत में मई में पेश किया जा सकता है।

Oppo Find X2 फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 pixels है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। Oppo Find X2 को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में उतारा गया है। इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 83,739 रुपये) रखी गयी है। पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज के साथ आता है।

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब 1GB डेटा के लिए खर्च करने होंगे 20 रुपये

कैमरा

Oppo Find X2 को ओसियन ग्लास और ब्लैक क्रेमिक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल Sony IMX708 सेंसर और तीसरा अल्ट्रा नाइट मोड के साथ 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इंन डिप्स्ले 32-मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5 mm हैडफोन जैक, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1, दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.9 mm x 74.5 mm x 8 mm और पूरा वजन 196 ग्राम है।

Oppo Find X2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को कंपनी ने 12GB रैम व 512GB स्टोरेज के साथ उतारा है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल बैक कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर Sony IMX586 क्वार्ड बायर सेंसर और तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम और 60x डिजिटल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,260 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। Oppo Find X2 Pro को सिर्फ Vegan Leather Orange कलर में उतारा है और इसकी कीमत 1,199 यूरो (करीब 1,00,504 रुपये) रखी गयी है।



Post a Comment

0 Comments