रिलांयस के दम पर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी, एशियाई बाजारों में बढ़त और अमरीकी बाजारों में बढ़ोतरी के चलते शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी इसलिए भी अहम है क्योंकि पूरे देश में 21 दिनों की लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। जरूरी काम ही होंगे। ऐसे में शेयर बाजार को भी बंदी से बाहर रखा गया है। कोरोना वायरस से लडऩे के लिए 15 हजार करोड़ रुपए देने के सरकारी ऐलान का फायदा फार्मा सेक्टर ( Pharma Sector ) में देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशक भी भरोसा दिखा रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है। आर्थिक पैकेज देने को कहा गया है, लेकिन अभी तक कितना और कब मिलेगा अभी तक घोषणा नहीं की गई है, जिसकी वजह से ऑटो, आईटी, एफएमसीजी जैसे बड़े सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी में हो सकती है रिलायंस जियो को लेकर बड़ी डील

बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 535.93 अंकों की बढ़त के साथ 27209.96 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 148.80 अंकों की बढ़त के साथ 7949.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 40.56 और बीएसई मिड-कैप 54.59 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 119.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: Indigo Airlines ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, नहीं काटी जाएगी Salary

लाल निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
कुछ सेक्टर्स को छोड़ दिया जाए तो सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 189.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा सेक्टर में 39.79 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 210.81 और बैंक एक्सचेंज 301.79 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 24.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 136.51, बीएसई एफएमसीजी 45.28, बीएसई आईटी 24.39, बीएसई मेटल 49.20, तेल और गैस 94.56, बीएसई पीएसयू 34.72 और बीएसई टेक 29.22 अंकों की बढ़त के साथ कर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी उछाल
मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज आरआईएल का शेयर 7.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। नेस्ले इंडिया के शेयरों में 4.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सिपला 3.87 फीसदी, टेक महिन्द्रा 3.39 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.28 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। बैंक का शेयर आज 7.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक 5.39 फीसदी, एलएंडटी 4.07 फीसदी, आईटीसी 3.51 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा 3.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।



Post a Comment

0 Comments