सरकार की ओर से आम जनता को बड़ी राहत, अब यह होंगी मास्क और सैनिटाइजर की रिटेल कॉस्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस आने के बाद देश के बाजारों से सबसे पहले मास्क और सैनिटाइजर्स गासब हो गए थे। जहां मिल रहे थे उनकी कीमतें आसमान पहुंच गई। काफी जगहों से इनकी कालाबाजारी की खबरें भी आई। अब इसे रोकने और आम जनता को राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया है। सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर्स की कीमतों को तय कर दिया है। अब देश में किसी भी दुकान और मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर्स की कीमत 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी। जबकि 10 रुपए से ज्यादा मास्क की कीमत नहीं होगी। आपको बता दें कि लोगों को मास्क और सैनिटाइजर्स की बढ़ी कीमतें देने में काफी परेशानी हो रही थी।

देश में 200 से अधिक आ चुके हैं कोरोना के मामले
कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो इस खतरनाक वायरस से भारत में चार लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिए संबोधन में कोरोना वायरस से एकजुट होकर लडऩे की बात कही थी।



Post a Comment

0 Comments