नई दिल्ली: कल होली है और इस त्यौहार में आपको अपनी नहीं बल्कि अपनी प्यारी कार की देखभाल भी करनी पड़ती है। हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार कार पर होली के रंगों की ऐसी परत चढ़ जाती है कि आपकी कार बदरंग नजर आने लगती है ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कार को होली के रंगो से बचाएं और अगर फिर कार पर होली के रंग लग जाए तो उन्हें इस तरह से छुड़ाए कि आपकी कार को नुकसान न हो।
दरअसल गाड़ियों पर लगे इन रंगों को निकालना इतना आसान नहीं होता। कई बार तो इन रंगो को निकालने के चलते कार का ओरिजनल रंग भी चला जाता है इसीलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप कार पर चढ़ें रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं।
- होली से पहले अपनी कार पर वैक्स पॉलिश करा लें इससे कार पर होली का रंग टिकेगा नहीं और आप खुलकर होली मना सकते हैं। लेकिन अगर वैक्स नहीं है तब भी घबराएं नहीं बल्कि दूसरे तरीकों को आजमा सकते हैं।
- गाड़ी को धुलने से पहले कार पर थोड़ा सा पानी डाल दे जिससे कलर गीला हो जाएगा और धुलने पर यह जल्द साफ हो जाएगी।
- अक्सर लोग कार को धुलने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी कार पर भारी पड़ सकता है। दरअसल डिटर्जेंट और साबुन काफी तेज होते हैं और इससे गाड़ी का पेंट उतरने का डर रहता है। शैंपू का इस्तेमाल करना सही होता है और आजकल तो कार वाशिंग के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स आते हैं। आप चाहें तो वो भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कार ( car ) धोते समय सिर्फ सूती या फलालेन के कपड़े का ही प्रयोग करें भूलकर भी कपड़े धोने वाले ब्रश को इस पर रगड़ने की गलती न करें।
- अगर आप कार को वाशिंग सेंटर पर धोने के लिए देने जा रहे हैं तो उसे पहले से ही बता दें कि वह कार सिर्फ शैंपू से धोए।
- कार का रंग एक ही बार में निकालने की कोशिश न करें। कई बार ये 2-3 वाश के बाद अपने आप निकल जाता है।
0 Comments