ब्रायन लारा बोले- काश केएल. राहुल जैसी तकनीक मेरे पास होती, पता नहीं उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा ने लोकेश राहुल को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। लारा के मुताबिक, राहुल के पास गजब की तकनीक है और उन्हें इस बात की हैरानी है कि इस बल्लेबाज को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है। बाएं हाथ के इस क्लासिकल बैट्समैन ने कहा कि विराट कोहली के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। लारा ये भी मानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदानों का फायदा होगा लेकिन भारत और वेस्ट इंडीज उसके सामने सख्त चुनौती पेश करेंगी।

काश, मेरे पास राहुल जैसी तकनीक होती
ईसपीएनक्रिकइन्फो वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में लारा ने टीम इंडिया के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर भी बात की। उनके मुताबिक, भारतीय टीम हालात के मुताबिक ढल नहीं पाई। लेकिन, इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोकेश राहुल पर उन्होंने खास चर्चा की। कहा, “इस वक्त राहुल दुनिया में मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। उनके खेलते देखने से ज्यादा सुखद कुछ नहीं है। भारत को भी इसे स्वीकार करना चाहिए। उनकी तकनीक गजब की है। काश, ये मेरे पास होती। उनका सिर हमेशा गेंद के ऊपर होता है।”

टेस्ट टीम में क्यों नहीं राहुल
एक सवाल के जवाब में लारा ने कहा, “राहुल की टेक्नीक में कोई खामी नहीं। वो सीधे बल्ले से खेलते हैं और हेड पोजिशन गजब की रहती है। मैं नहीं जानता कि वो भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं। शायद इसलिए कि पहले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो। लेकिन, मेरा मानना है कि राहुल हर फॉर्मेट का प्लेयर है। उसे टेस्ट टीम में जरूर होना चाहिए।”

तीन और प्लेयर्स का नाम लिया
लारा से पूछा गया कि वो राहुल के अलावा किन प्लेयर्स का खेल पसंद करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “विराट कोहली की बात ही क्या करना। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना अपने आप में अनूठा होता है। जरा सोचिए, रोहित ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगा दिए। वेस्ट इंडीज की बात करें तो निकोलस पूरन शानदार खेल रहे हैं। उन्हें अब जिम्मेदारी का अहसास है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (बाएं) के साथ ब्रायन लारा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLtHO6

Post a Comment

0 Comments