लॉन्चिंग से पहले OnePlus 8 और 8 Pro के Specification आए सामने, 5G का मिलेगा सपोर्ट

नई दिल्ली: OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन को अगले महीने यानी अप्रैल मिड तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लॉन्चिंग डेट का कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। इन दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। दोनों ही फोन में 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इन दोनों फोन को 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 8 Pro specifications

लीक खबर के मुताबिक, OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके अलावा स्पीड के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन को कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश करेगी। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा।

OnePlus 8 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें पहला व दूसरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए फोन में 4,150 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही फोन में 3 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IP68 की रेटिंग भी दी गयी है।

India Lockdown: 30% बढ़ा भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल, दूरसंचार संगठन ने की लोगों से ये अपील...

OnePlus 8 specifications

OnePlus 8 में 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस फोन में भी OnePlus 8 Pro वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी इसे भी दो रैम वेरिएंट में उतारेगी। हालांकि इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 16 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ होगा। ये फोन कोई आईपी रेटिंग के साथ नहीं आएगा।



Post a Comment

0 Comments