नई दिल्ली। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज बाद भारतीय रिजर्व बैंक कोरोना वायरस की वजह से देश की हालत को ठीक करने और देश की आम जनता को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने कोरोना वायरस की वजह से एमपीसी की बैठक को पहले कॉल करते हुए नीतिगत ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद पर्सलन लोन, कार लोन, होम लोन सस्ता हो जाएगा। वहीं रिजर्व रेपो रेट में भी कटौती करते हुए बैंकों को भी राहत दी है। रिजर्व रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती की गई है।
यह भी पढ़ेंः- बैंकिंग सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी 9000 के पार
नीतिगत ब्याज दरों में कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने देश के लोगों को राहत देते बड़े ऐलान किए। मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के बाद शक्तिकांत दास की ओर से ऐलान किया गया कि रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई है। जिसके बाद यह दर 4.4 फीसदी हो गई है। वहीं रिजर्व रेपो रेट में 90 अंकों की कटौती के बाद यह दर 4 फीसदी हो गई है। इससे पहले रेपो रेट 5.15 फीसदी था। जबकि रिजर्व रेपो रेट 4.90 फीसदी था। इससे पहले यह एमपीसी की बैठक 3 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से देश के लोगों को राहत देने के लिए इसका आयोजन पहले किया गया।
यह भी पढ़ेंः- SBI के बाद अब इन बैंकों ने शुरू किया Corona Emergency Loan
टर्म लोन में राहत
वहीं दूसरी ओर आरबीआई ने देश के लोगों को लोन की ईएमआई में बड़ी राहत का ऐलान किया है। बैंकों, एनबीएफसी (हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित) और अन्य वित्तीय संस्थानों को तीन महीने तक ऋण किस्तों को स्थगित करने की अनुमति दी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि टर्म लोन पर स्थगन, ब्याज भुगतान के स्थगित होने से वित्तीय संस्थानों के लिए परिसंपत्ति वर्गीकरण में गिरावट नहीं आएगी। इसका मतलब हुआ कि अब बैंक सर्भी तरह के टर्म लोन पर देश के लोगों को तीन महीने की राहत दे सकते हैं। इस बात का इंतजार बीते कुछ दिनों से किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि निर्मला सीतारमण राहत पैकेज में इस बात का ऐलान करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।





0 Comments