नई दिल्ली। आईटी कंपनियों के नतीजों का दौर शुरू हो गया है। विप्रो के नतीजे अच्छे ना आने के कारणशेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजे आने को तैयार हैं। ऐसे में आईटी सेक्टर में और ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। ऑटौ और बैंकिंग सेक्टर भी दबाव में दिखाई दे रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके विपरीत कैपिटल गुड्स और फार्मा सेक्टर में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। इन्हीं कारणों के कारण आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- सर्वे में खुलासा, लॉकडाउन से पैदा हालात में लोगों को सता रहा है नौकरी खोने का डर
बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.64 अंकों की गिरावट के साथ 30110.17 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 68.85 अंकों की गिरावट के साथ 8856.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। छोटी कंपनियों का इंडेक्स बीएसई स्मॉल कैप 28.24 अंकों हल्की बढ़त के साथ दबाव में दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई मिड-कैप 24.40 और विदेशी कंपनियों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 38.90 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन के दौरान विशेष पार्सल ट्रेन सर्विस से रेलवे ने 21 दिन में कमाए 7.5 करोड़ रुपए
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। पहले बात आईटी सेक्टर की करें तो उसमें 210.32 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 216.21 अंकों की गिरावट है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 201.80 और 149.95 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 115.36 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई एफएमसीजी 93.15, बीएसई मेटल 48.02, बीएसई टेक 104.30 और बीएसई पीएसयू 9.87 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल गुड्स 72.97 और बीएसई हेल्थकेयर 90.79 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं तेल और गैस सेक्टर 3.03 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ेंः- एसबीआई प्लान से आप हर महीने कर सकते हैं कमाई, करना होगा इतना निवेश
आईटी शेयरों में गिरावट
आज आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इंफोसिस 2.99 फीसदी और विप्रो 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। एनटीपीसी 3.23 और टाटा स्टील के शेयरों में 2.82 फीसदी की गिरावट है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल 1.70फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.55 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.37 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.31 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
0 Comments