पेट्रोल-डीजल चाहिए तो लगाना पड़ेगा मास्क, जाने कहां लागू हुआ यह नियम

नई दिल्ली: पूरे देश में लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके बावजूद लोग सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिनमें मास्क लगाना भी शामिल है। कुछ लोग बिना मास के ही अपने घरों से बाहर निकल आ रहे हैं ऐसे में अब ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर मे एक नया नियम निकाला गया है जो कोरोना को फैलने से रोकने में मददगार साबित होगा।

दरअसल यहां पर अब पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और जो लोग Mask नहीं लगाएंगे उन्हें पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी नहीं दिया जाएगा। अगर आपको फ्यूल भरवाना है तो आपको मास पहनना जरूरी होगा ऐसा ना करने पर आपको फ्यूल नहीं दिया जाएगा।

यह फैसला पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा लिया गया है क्योंकि वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पेट्रोल पंप कर्मचारी पूरी तरह इस संक्रमण से सुरक्षित रहें। पेट्रोल पंप कर्मचारी ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें जो कोरोनावायरस का संक्रमण फैला सकते हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 48 है जिसमें सबसे ज्यादा 38 मामले भुवनेश्वर से हैं।



Post a Comment

0 Comments