नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वास्तव में बाजार का मूड क्रूड ऑयल की कीमतों ने बिगाड़ दिया है। विदेशी बाजारों के साथ भारतीय बाजारों में क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई है। अमरीकी ऑयल तो निगेटिव लेवल पर आ गया। जिसकी वजह से शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में भी बड़े दबाव में देखने को मिला है। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के अलावा ऑयल सेक्टर भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली की जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। इन्हीं वजहों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
बाजार पूरी तरह से हुआ लाल
क्रूड ऑयल की कीमतों ने ऐतिहासिक गिरावट दिखाकर शेयर बाजार को पूरी तरह से लाल कर दिया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेेंसेक्स 941.06 अंकों की गिरावट के साथ 30706.94 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 274.85 अंकों की गिरावट के साथ 8987.00 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स पूरी तरह से धराशायी हो गए हैं। बीएसई स्मॉल कैप 266.65 और बीएसई मिड-कैप 335.15 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली की जा रही है। जिसकी वजह से सीएनएक्स मिडकैप 416.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- 37 साल में पहली बार माइनस लेवल पर गया अमरीकी तेल, जानिए क्या रही वजह
बैंकिंग, ऑटो और ऑयल सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज शेयर बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 918.95 और 790.95 अंकों की गिरावट पर है। बीएसई ऑटो 538.96 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 472.20 और तेल और गैस 368.35 सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 377.61बीएसई आईटी 303.25 और बीएसई मेटल 337.04 अंकों की गिरावट के साथ औंधे मुंह गिरे हुए हैं। बीएसई पीएसयू 142.93, बीएसई टेक 152.45, बीएसई एफएमसीजी 81.79 और बीएसई हेल्थकेयर 87.22 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज वेदांता, गेल इंडिया, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6 फीसदी से थोड़े कम यानी 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.59 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे खुली रहेगी एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी
निवेशकों का 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
आज शेयर बाजार के गिरावट के साथ खुलने के कारण निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वास्तव में निवेशकों का मुनाफा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। सोमवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो मार्केट कैप 1,23,71,898.07 करोड़ रुपए था। आज बाजार गिरावट के साथ खुला तो मार्केट कैप 1,20,64,641.44 करोड़ रुपए पर आ गया। अगर दोनों के बीच का अंतर देखें तो 307256.63 करोड़ रुपए है। यहीं निवेशकों का नुकसान है।
0 Comments