RTI के जवाब से सरकार की बढ़ी सिरदर्दी , Finance Minister ने बताया Defaulters पर कितनी हुई कार्रवाई

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) द्वारा एक आरटीआई ( RTI ) के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स ( Willful Defaulters ) की जो सूची दी गई है, जिसमें कहा गया है कि विलफुल डिफॉल्टर्स के करीब 68000 करोड़ रुपए माफ किए गए हैं। जिसके बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की ओर से घेरने की कोशिश की गई। जिसके बाद खुद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) मैदान पर उतरी और सफाई दी। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी है और जांच जारी है। उन्होंने कहा आरबीआई ( rbi ) की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

राहुल ने उठाए थे सवाल
50 विलफुल डिफॉल्टर्स को 68 हजार करोड़ रुपए की राहत देने वाली लिस्ट आने के बाद कांग्रेा नेता राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए थे। इस सूची में विजस माल्याख् मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कि संसद में उन्होंने एक सीधा सा सवाल पूछा था कि मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया। राहुल के अनुसार अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी 'मित्रों' के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं, इसलिए संसद में इस सच को छिपाया गया।



Post a Comment

0 Comments