एपल आईफोन SE(2020) लॉन्च, भारत में शुरुआती कीमत 42500 रुपए, अमेरिका की तुलना में 39 फीसदी तक महंगा

टेक कंपनी एपल ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन के सस्ते मॉडल आईफोन SE (2020) को ऑफिशियली लॉन्च किया। इसे वर्तमान आईफोन लाइनअप का सबसे अफॉर्डेबल मॉडल और आईफोन SE का सेकंड जनरेशन मॉडल भी कहा जा रहा है। इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईफोन 8 समेत कई एपल के कई रेगुलर मॉडल में भी मिलती है। नया आईफोन SE (2020) एपल की A13 बायनिक चिपसेट से लैस है, यही चिपसेट आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है। यह आईओएस 13 पर रन करता है साथ ही यह टचआई फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। भारत में इसके 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 58300 रुपए है जबकि यही मॉडल अमेरिका में 45 हजार रुपए का है यानी देखा जाए तो भारत में यह 30 फीसदी तक महंगा मिलेगा।

आईफोन SE (2020): वैरिएंट वाइस कीमत
कंपनी ने आईफोन SE (2020) के तीन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह 64 जीबी से 256 जीबी तक के स्टोरेज में अवेलेबल है। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

स्टोरेज वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है। यह ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यूएस में इसकी प्री-बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone SE (2020) price| Apple iPhone SE (2020) Launched, Starting Price in India Rs 42500, Up to 38% Costlier than US


Post a Comment

0 Comments