लॉकडाउन में बदला काम करने का तरीका, वीडियो कॉल, वर्चुअल मीटिंग में 60% की तेजी

देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच हर उद्योग अपने काम करने का तरीका बदल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन तरीके से जीवन साथी तलाश कराने वाली कंपनियों के काम के तरीकों में भी बदलाव आया है। अब ये कंपनियां वीडियो कॉलिगं और वर्चुअल मीटिंग के जरिए जोड़ों को मिला रही हैं। कंपनी के सर्वे के अनुसार 32 फीसदी लोगों को यह नया तरीका ज्यादा सुविधाजनक और आकर्षक लग रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग से बदल रहा कारोबार
सामाजिक दूरी के कारण कई उपभोक्ताओं के व्यवहार में परिवर्तन हुए हैं, ऑनलाइन मैट्रिमोनी पोर्टल्स के लिए यह सर्वमान्य तरीका बनने वाला है।

बेहतर संवाद करने के बन रहा जरिया
सर्वेक्षण में शामिल 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वीडियो कॉलिंग बेहतर संवाद का जरिया है। 18 प्रतिशत ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करते हैं कि वे कैमरे पर अच्छा दिखें।

वीडियो कॉलिंग में 60 फीसदी का इजाफा

  • गत 11 सप्ताह पहले की तुलना में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है।
  • मेलजोल बढ़ाने के वर्चुअल तरीका लोगों को रास आ रहा है।
  • 39 फीसदी लोगों ने माना कि वर्तमान समय में वर्चुअल तरीका ही एकमात्र विकल्प है।
  • 32 फीसदी को यह तरीका अधिक सुविधाजनक लगता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dpZSUz

Post a Comment

0 Comments