Redmi Note 9 Pro आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स


नई दिल्ली: Redmi Note 9 Pro को आज एक बार फिर फ्लैश सेल में Amazon और Mi.com पर दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन को एक बार बिक्री के लिए पेश किया जा चुका है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। ध्यान रहे कि फोन को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मार्क किए गए ऑरेंज और ग्रीन जोन के यूजर्स के लिए ही सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है।
कंपनी ने फोन को 4GB रैम 6GB रैम में उतारा है और इसके साथ 64GB और 128GB स्टोरेज दिया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इन दोनों की लॉन्चिंग कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन जीएसटी रेट बढ़ने के बाद फोन की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा कर दिया गया, जिसके बाद अब इस फोन को कंपनी की साइट पर बिक्री के लिए 13,999 रुपये और 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।Note 9 Pro में पावर के लिए 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7x76.6x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।


Redmi Note 9 Pro
Redmi Note 9 Pro 

Post a Comment

0 Comments