AICTE ने जारी किया नया कैलेंडर, ऐसे होगा कोर्स पूरा, एग्जाम शेड्यूल्स भी देखें

लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स और आम आदमी को हो रही परेशानी को देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने इनिशिएटिव लेते हुए पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) करवाने वाले इंस्टीट्यूशन्स को इस साल फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जल्दी ही AICTE स्टेट फीस कमेटियों को भी बी.टेक कोर्सेज की फीस नहीं बढ़ाने के संबंध में लेटर लिखने वाला है। AICTE ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स यूजीसी की ओर से जारी की गई सिफारिशों को अपने यहां लागू कर सकते हैं। टेक्निकल इंस्टीट्यूटस एडमिशन, एग्जाम और क्लासेज यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर शुरू कर सकते हैं।

75 फीसदी सिलेबस क्लास रूम्स में पढ़ाना होगा
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन्स फ्रेश एडमिशन एक अगस्त से शुरू कर सकते हैं। फर्स्ट ईयर का बैच एक सितंबर एवं सैकंड ईयर, थर्ड ईयर तथा फोर्थ ईयर का बैच एक अगस्त से शुरू कर सकते हैं। AICTE के अनुसार इंस्टीट्यूशन्स सिलेबस का 25 परशेट हिस्सा ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। वहीं 75 परसेंट सिलेबस उन्हें फिजिकल क्लासरूम्स में ही पढ़ाना होगा। फर्स्ट, थर्ड एवं 5वें और 7वें सेमेस्टर के एग्जाम एक जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक आयोजित किए जा सकते हैं। वहीं दूसरे, चौथे, छठे एवं आठवें सेमेस्टर की क्लासेज 27 जनवरी से शुरू की जा सकेंगी। इनके एग्जाम्स 26 मई से 25 जून तक आयोजित किए जा सकेंगे।

समर वेकेशन इस बार जून की जगह जुलाई में होगा। अगला सेशन 2 अगस्त से शुरू किया जा सकेगा। AICTE ने कहा है कि सभी इंस्टीट्यूशन्स को अपने यहां वर्चुअल क्लासरूम्स तैयार करने होंगे।

31 सितंबर तक देना होगा सर्टिफिकेट
AICTE के वाइस चेयरमैन प्रो. एमपी पूनियां ने बताया कि संस्थान AICTE के कैलेंडर के अकॉर्डिंग ऑनलाइन मोड पर क्लासेज शुरू कर सकते हैं। हालात सामान्य होने पर एमएचआरडी की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद फिजिकल क्लासेज पर शिफ्ट हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स के फर्स्ट ईयर के एग्जाम नहीं हुए हैं, उन्हें यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है। कई इंस्टीट्यूशन्स में यूजी कोर्सेज के फाइनल एग्जाम नहीं हुए, वे स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन दे सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xtSEQ5

Post a Comment

0 Comments