कोरोना से जुड़े सवालों के लिए WHO ने जारी की बुक

कोरोना से संबंधित सवालों के सही और सरल भाषा में जवाब देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने करीब 50 संगठनों की मदद से एक बुक पब्लिश की है। पेरेंट्स इसका उपयोग बच्चों की जानकारी बढ़ाने व स्वयं सतर्क रहने में कर सकते हैं।

‘माई हीरो इज यू’ है बुक का नाम
इसका पूरा नाम माई हीरो इज यू हाउ किड्स कैन फाइट कोविड-19 है। इस बुक को हेलेन पेटोक ने लिखा है। यह बुक दुनिया भर के 1700 से अधिक बच्चों, देखभाल करने वाले केयरटेकर्स, पेरेंट्स और टीचर्स से प्राप्त किए गए इनपुट पर आधारित है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वे कैसे कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला कर रहे हैं।

यहां से मिल सकती है बुक
इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। बुक में उपलब्ध जानकारियों को सरल रखा गया है, ताकि यह बच्चों को समझ आ सके।

विभिन्न साइंस जनरल भी उपयोगी
वायरस से जुड़ी जानकारियां इन दिनों सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च की जा रही है। लोगों की परेशानी मुख्य रूप से यह है कि किसे सही माना जाए और किसे गलत। इसका उपाय यह है कि दुनिया में अलग-अलग देशों व विभिन्न संस्थाओं के साइंस जनरल उपलब्ध है, जिनकी वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल एप डाउनलोड कर आप काफी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2z6YuqV

Post a Comment

0 Comments