ब्रिटेन में मौतों का आंकड़ा 40 हजार के पार: इराक ने कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ाया; दुनिया में अब तक 69.73 लाख संक्रमित

दुनिया में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4 लाख पार हो चुका है। इसके मुताबिक, दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख 2 हजार 47हो चुकी है। वहीं,संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख 73हजार 243हो गया है। कुल 34 लाख 11 हजार 98लोग स्वस्थ हुए। ब्रिटेन में मौतों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है। यहां अब तक 40 हजार 465 लोगों की मौतें हुई है। हालांकि, इसके बाद भी सरकार ने 15 जून से लोगों को चर्च में प्रेयर करने की इजाजत दी है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अकेले जाना होगा।

इराक ने कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बाद 13 जून से एक हफ्ते के लिएकर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। ईराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल खादिमी ने शनिवार को इसकीघोषणा की। देश में पिछले कुछ दिनों में 33 संक्रमितों की मौत होने के बाद सरकार ने यह फैसला किया गया।

इराक के बसरा में लॉकडाउन के बीच नौकरी से हटाने पर प्रदर्शन करते एक ब्रिटिश तेल कंपनी के कर्मचारी।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 19,88,544 1,12,096 7,51,894
ब्राजील 6,75,830 36,026 3,02,084
रूस 4,58,689 5,725 2,21,388
स्पेन 2,88,390 27,135 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,84,868 40,465 उपलब्ध नहीं
भारत 2,46,622 6,946 1,18,695
इटली 2,34,801 33,846 1,65,078
पेरू 1,91,758 5,301 82,731
जर्मनी 1,85,671 8,769 1,68,900
ईरान 1,69,425 8,209 1,32,038

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सरकार एविएशन सेक्टर को मदद देगी
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने देश के एविएशन सेक्टर को मदद करने का फैसला किया है। इसके लिए 9067 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। उप प्रधानमंत्री मैककॉमार्क ने कहा कि इस फंडिंग से ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन ऑपरेटर जरूरी सेवाएं जारी रख सकेंगी। कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को हटाने के बाद लोग घरेलू उड़ानों की सेवाएं ले सकेंगे।

सिडनी में टारोंगा जू के बाहर टिकटों के लिए कतार में लोग। सरकार ने पिछले हफ्ते जू और पार्क खोलने को मंजूरी दी थी।

ब्राजील ने कोरोना से जुड़े आंकड़े वेबसाइट से हटाए

ब्राजील ने एक वेबसाइट से कोरोना से जुड़े आंकड़े शनिवार कोहटा दिए। इस वेबसाइट पर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत और इससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बताई जा रही थी देश केस्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमितों की कुल संख्या जारी करना भी बंद कर दिया। अब तक ब्राजील में 6 लाख 72 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यहां मौतों का आंकड़ा 36 हजार से ज्यादा हो गया था, जोकि अमेरिका से भी ज्यादा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन के ब्लेश्ले में प्रोटेक्टिव स्क्रीन के सामने खड़े होकर दुकानदार से बात करता एक व्यक्ति। सरकार ने 15 जून से यहां पर चर्च में प्रेयर करने की मंजूरी देने का फैसला किया है।


Post a Comment

0 Comments