Canara Bank के बाद अब IOB ने दी ग्राहकों को राहत, सस्ता किया लोन पर ब्याज

नई दिल्ली। आरबीआई ( rbi ) द्वारा रेपो दरों ( Repo Rate ) में कटौती करने के बाद देश के सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक अपनी ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। अब इस फेरिस्त में इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ) का नाम सामने आया है। बैंक ने एमसीएलआर ( MCLR ) और आरएलएलआर ( RLLR ) संबंधित लोन के ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे पहले केनरा बैंक ( Canara Bank ), यूको बैंक ( UCO Bank ), यूनियन बैंक Union Bank ), बैंक ऑफ इंडिया ( Bank Of India ) भी ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईओबी ( IOB ) की ओर से की गई कटौती के बाद ब्याज दरों में कितनी कटौती कर दी है।

इंडियन ओवसीज बैंक ने ब्याज दर घटाए
- इंडियन ओवरसीज बैंक ने एमसीएलआर से जुड़े ऋण पर ब्याज दर एक रात की अवधि के लिए 30 आधार अंकों की कटौती की।
- एक महीने से एक साल की अवधि में 20 आधार अंक घटा दिए हैं।
- बैंक द्वारा घोषित नई दरें 10 जून से प्रभावी होंगी।
- आईओबी ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग दर से संबंधित लोन पर ब्याज दर भी 7.25 फीसदी से कम कर 6.85 फीसदी वार्षिक कर दी है।
- खुदरा ऋण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण, जो आरएलएलआर से जुड़ा है, अब सस्ते दर पर उपलब्ध होगा।

केनरा बैंक की ओर से की गई ब्याज कटौती
- केनरा बैंक ने अपनी रेपो से जुड़ी लोन दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है।
- बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी 0.20 फीसदी की कटौती की है।
- नए खुदरा लोन (होम, एजुकेशन, ऑटो) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों को दिया गया लोन आरएलएलआर से जुड़ा है।

लगातार दूसरे दिन आम आदमी की जेब को झटका, जानिए Petrol And Diesel पर कितने बढ़ गए दाम

Bank of India
- बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है।
- BOI के इस कदम के बाद अब होम लोन ऑटो लोन और MSME को दिये जाने वाले सभी प्रकार का लोन सस्ता हो गया है।
- बैंक की नई ब्याज दरें लागू होने के बाद अब एक साल की अवधि के लोन पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 फीसदी रह जाएगा, फिलहाल यह 7.95 फीसदी है।
- छह महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.60 फीसदी और मासिक लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी होगी।

UCO Bank
- यूको बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद नई दर 6.90 फीसदी हो गया है।
- अब खुदरा और MSME लोन 0.40 फीसदी सस्ता हो गया है।
- बैंक ने डिपॉजिट रेट्स में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Union Bank of India
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती के बाद नई दर घटकर 6.80 फीसदी हो गई है।
- नई दरें 1 जून 2020 से लागू हो गई है।
- विभिन्न स्कीम्स के लिए प्रभावी दरें उत्पाद के लिए EBLR प्लस प्रीमियम/डिस्काउंट पर होंगी।



Post a Comment

0 Comments