हर महीने 55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दौर ( Coronavirus Era ) में रुपयों की अहमियत का अहसास करोड़ों लोगों को हो रहा है। सभी के मन में यही है कि अगर समय रहते रुपयों की कद्र करते हुए भविष्य के लिए बचत के रूप में निवेश किया होता तो संकट के दौर में किल्लत का सामना नहीं करना होता। खासकर उन लोगों के लिए जो रिटायर हो चुके हैं, जिन्हें ना तो किसी तरह की पेंशन ( Pension ) मिलती है ना ही इनकम का कोई दूसरा साधन है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको छोटी सी रकम 55 रुपए हर महीने जमा करके 60 की उम्र के बाद प्रत्येक महीने 3000 हजार रुपए की पेंशन पा सकते हैं। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana ) । पिछले साल लांच हुई इस योजना में अब तक 39 लाख लोग रजिस्ट्रेशन ( Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Registration ) करा चुके हैं। इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र ( Informal Sector ) में काम करने वाला कोई भी नागरिक ले सकता है। जिसकी उम्र 18 से 40 के बीच होना जरूरी है और प्रति माह सैलरी 15 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- Diesel की कीमत में फिर आया उबाल, कितने हो गए हैं Petrol के दाम, जानिए यहां

किस उम्र में कितना निवेश जरूरी
इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन पाने के लिए कम से 55 रुपए और अधिकतम 200 रुपए महीना जमा करना होता है। अगर निवेशक की उम्रद 18 वर्ष है तो आपको 55 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं 29 साल की आयु होने पर आपको प्रत्येक महीने 100 रुपए का निवेश और 40 साल की आयु होने पर 200 रुपए हर महीने योगदान देना होगा। जिसके बाद लगातार निवेश करेंगे तो आपको 60 की उम्र के बाद 3000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- रोजाना 160 रुपए के निवेश से इतने समय में बन जाएंगे 23 लाख रुपए के मालिक, जानिए क्या है योजना

इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई
- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पास के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा।
- आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता जो भी उसकी जानकारी आईएफएससी कोड सहित देनी होती है।
- प्रूफ के लिए आप पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंटट भी सेंटर में दिखा सकते हैं।
- खाता खोलते समय ही आप अपने पार्टनर या किसी को भी नॉमिनी भी दर्ज करा सकते हैं।
- अगर आपकी सारी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज हो गई तो मंथली कंट्रीब्यूशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- आपको अपना शुरुआती योगदान कैश के तौर पर देना होगा।
- अकाउंट खुल जाने के बाद आपको श्रम योगी का कार्ड मिलेगा।
- आप इस योजना की पूरी जानकारी 1800 267 6888 टोल फ्री नंबर पर भी ली जा सकती है।
- हीं आप योजना में किसी महीने अपना योगदान करनप भूल गए तो बकायारािश के साथ आपको ब्याज का भुगतान करना होगा।
- इस स्कीम में जुडऩे की तारीख से 10 साल के अंदर अपना पैसा निकालना चाहें तो आपको आपका पैसा बचत खाते की ब्याज दर के साथ लौटाया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments