कानूनी पचड़े में फंसने के बाद रुकी सूरज पंचोली की फिल्म 'हवा सिंह', सलमान खान के ऑनबोर्ड ना आने पर

कानूनी पचड़े में फंसने के बाद रुकी सूरज पंचोली की फिल्म 'हवा सिंह', सलमान खान के ऑनबोर्ड ना आने पर प्रोड्यूसरों में अनबन सूरज पंचोली कोर्ट कचहरी के एक और मामले में फंसे हैं। उनकी अगली फिल्‍म ‘हवा सिंह’ के प्रोड्यूसरों कमलेश सिंह कुशवाहा और सैम एस फर्नांडिस में अनबन हो गई है। कमलेश सिंह कुशवाहा ने एग्रीमेंट का हवाला देते हुए सैम एस फर्नांडिस पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद फिल्म अटक गई है। कमलेश सिंह कुशवाहा ने बताया, ‘सैम ने फिल्‍म में डेढ़ करोड़ के आसपास और मैंने साढ़े सात करोड़ लगाए हैं। सैम ने शुरू से मुंहजुबानी वायदे किए कि वह सलमान खान को बतौर को-प्रोड्युसर बोर्ड पर लाएंगे। पर फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो गई। एक शेड्यूल पूरा भी हो गया, मगर एसकेएफ यानी सलमान खान फि‍लम्‍स का बैनर हमारे साथ नहीं आया। सैम ने यह तक कहा था कि फिल्‍म में ‘सलमान भाई’ का एक गाना भी फिल्‍म में होगा। इन सब चीजों से फिल्‍म को मार्केट में अच्‍छे खरीदार मिल जाएंगे। इन सब वादों पर मैं फिल्‍म में इनवेस्‍ट किया। यह सब नहीं हुआ तो फिल्‍म में लगे पैसे सेक्‍योर करने के लिए मैंने सैम पर केस किया।’ कमलेष सिंह का आरोप -सलमान खान फिल्म्स के नाम पर की गई डील। सैम ने इन आरोपों को सिरे से नकारा। उन्‍होंने दैनिक भास्‍कर से बातचीत में कहा, ‘यह सब गलत है। मैंने कभी सलमान खान के इनवॉल्‍मेंट की बात नहीं की। अगर ऐसा होता तो एग्रीमेंट में साफ तौर पर सलमान खान फिल्‍म्‍स का नाम लिखा होता। उसमें उस बैनर का नाम टेनटेटिव लिखा हुआ है। यानी ‘अंतरिम’ तौर पर। यह निश्चित नहीं था। ऐसे में वादाखिलाफी की बात नहीं है। कमलेश को पैसा मिलेगा, जब फिल्‍म रिलीज होगी, जो एग्रीमेंट में है।‘ सूरज पंचोली ने भी दैनिक भास्‍कर के साथ अपना पक्ष रखा। उन्‍होंने सिलसिलेवार तौर पर कहा,’ सैम ने कभी सलमान भाई को बोर्ड पर लाने का वादा नहीं किया। एग्रीमेंट में भी उनके बैनर का नाम ‘टेनटेटिव’ लिखा हुआ है। फिल्‍म का पोस्‍टर जरूर मेरे कहने पर सलमान भाई ने लॉन्‍च किया था। एग्रीमेंट में टेनटेटिव लिखा हुआ था, इसलिए सैम को केस में जीत हासिल हुई है।‘ सुरज पंचोली से हुई प्रोड्यूसर कमलेष की व्हॉट्सएप्प चैट। केस हारने के मसले पर कमलेश ने कहा, ‘अभी तो केस सिर्फ पैसे सेक्‍योर करने को लेकर था। फिल्‍म रिलीज होगी तो ग्रैजुअली पैसे बंटेंगे। पर अब सैम फर्नांडिस पर चीटिंग और फॉर्जरी का केस करने जा रहा हूं। देखता हूं कि बिना मामला सॉल्‍व किए फिल्‍म कैसे बनती है।' उधर, ट्रेड के जानकारों का कहना है कि फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने संभवत: सूरज पंचोली को लेकर बने मौजूदा सेंटिमेंट के चलते केस किया है। केस महज एक महीने पहले किया गया है। यह देखते हुए कि अगर सुशांत मामले में आगे इनवेस्टिगेशन होती है तो कहीं सूरज पंचोली भी जांच के दायरे में न आएं। साथ ही जिस तरह बाकी स्‍टार किड्स को लेकर पब्लिक में नाराजगी है, उसकी तपिश फिल्‍म को भी न झेलनी पड़े। तभी फिलहाल तो ‘हवा सिंह’ का भविष्‍य ‘हवा’ होता नजर आ रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Suraj Pancholi's film 'Hawa Singh' stalled after getting caught in legal trouble, diputed amongs producer for salman khan not getting onboard BollyWood News, Dainik Bhaskar
from ताज़ा खबर 24x7 https://ift.tt/2F6qle5
सूरज पंचोली कोर्ट कचहरी के एक और मामले में फंसे हैं। उनकी अगली फिल्‍म ‘हवा सिंह’ के प्रोड्यूसरों कमलेश सिंह कुशवा....
https://ift.tt/3dRhwRr

Post a Comment

0 Comments