RBSE: दसवीं-बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सितंबर में संभव

RBSE: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) दसवीं और बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं कराने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने तीन सितंबर या इसके बाद परीक्षाएं कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद बोर्ड विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाएगा और परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के रिजल्ट हाल ही जुलाई में घोषित किए गए हैं।

बारहवीं विज्ञान संकाय में 4396, वाणिज्य संकाय में 1143 तथा कला संकाय में 8444 विद्यार्थियों को पूरक घोषित किया गया है। इसी तरह दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90,648 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को परीक्षा आयोजन का प्रस्ताव भेजा गया है। उनकी मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।

वंचित को भी मौका
कोरोना लॉकडाउन के चलते जून में कई विद्यार्थी बारहवीं और दसवीं की बकाया परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। ऐसे विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं के दौरान पेपर देने का अवसर मिलेगा। इसकी घोषणा बोर्ड पहले ही कर चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31wiqy2

Post a Comment

0 Comments