नई कार खरीदना हो या लेना हो मोबाइल-लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई ऑटो और टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नई गाड़ी या गैजेट खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पड़ कर जाएं। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं ऑटो सेगमेंट की...

1. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. हुंडई ग्रैंड आई10 5.90 लाख रु. 60 हजार रु. तक
2. हुंडई एलीट i20 6.50 लाख रु. 60 हजार रु. तक
3. फॉक्सवैगन पोलो 5.87 लाख रु. 53,500 रु. तक
4. मारुति सुजुकी इग्निस 4.89 लाख रु. 45 हजार रु. तक
5. मारुति सुजुकी सेलेरियो 4.41 लाख रु. 50 हजार रु. तक
6. डटसन गो 3.99 लाख रु. 47 हजार रु. तक
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 3.70 लाख रु. 45 हजार रु. तक
8. मारुति सुजुकी अल्टो 2.94 लाख रु. 38 हजार रु. तक
9. टोयोटा ग्लैंजा 7.01 लाख रु. 35 हजार रु. तक
10. टाटा टियागो 4.69 लाख रु. 32 हजार रु. तक

2. टोयोटा की इन 5 कारों पर मिल रहा है

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल
1. ग्लैंजा 15 हजार 15 हजार+5 हजार 35 हजार
2. यारिस 20 हजार 20 हजार+20 हजार 60 हजार
3. इनोवा क्रिस्टा - 20 हजार 20 हजार
4. फॉर्च्युनर - डीलर लेवल
5. वेलफायर - डीलर लेवल
नोट- मौजूदा टोयोटा कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस के बराबर ही लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा

3. मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर इन 5 कारों पर 45 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल शुरुआती कीमत कुल डिस्काउंट
1. इग्निस 4,89,320 रु. 45 हजार रु.
2. सियाज 8,31,974 रु. 40 हजार रु.
3. बलेनो 5,63,602 रु. 35 हजार रु.
4. XL6 9,84,689 रु. 30 हजार रु.
5. एस-क्रॉस 8,39,000 रु. 10 हजार रु.
नोट-सभी कीमतें एक्स-शोरूम

4. निसान किक्स पर 65 हजार का डिस्काउंट

  • निसान के सभी डीलरशिप को 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बेनेफिट देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • किक्स के सभी आठ वैरिएंट्स - तीन इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन और चार ट्रिम लेवल पर यह बेनेफिट दिया जा रहा है। किक्स के पास अब दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं - एक 106 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड यूनिट और दूसरा 156 हॉर्स पावर, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। पुराना मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि बाद वाले मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
  • निसान किक्स की कीमतें (1.5 पेट्रोल के लिए 9.50-10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85-14.15 लाख रुपए) अपनी क्लास के लिए प्रतिस्पर्धी हैं, जिसमें रेनो डस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस-क्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं ।

अब बात करते हैं टेक सेगमेंट की...

फ्लिपकार्ट पर आज से बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो गई है। सेल 20 सितंबर तक चलेगी।
डील नंबर-1
JVC का 39-इंच टीवी: 17 हजार का फायदा

इस टीवी की MRP 29,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 56% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 17,000 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-2
BPL का 39-इंच टीवी: 6991 रुपए का फायदा

इस टीवी की MRP 19,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 34% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 6991 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-3
कोडक का 40-इंच टीवी: 9991 रुपए का फायदा

इस टीवी की MRP 23,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 41% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9991 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-4
MarQ का 43-इंच टीवी: 18 हजार का फायदा

इस टीवी की MRP 30,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 58% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 18,000 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-5
थॉमसन का 50-इंच टीवी: 9 हजार रुपए का फायदा

इस टीवी की MRP 27,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 32% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9,000 रुपए का फायदा होगा।

डील नंबर-6
सैमसंग गैलेक्सी A21s

वर्तमान में फोन की शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। सेल के दौरान पुराने फोन एक्सचेंज कर गैलेक्सी A21s खरीदने पर 14250 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। खरीदी में गूगल नेस्ट मिनी भी जोड़ते हैं, गूगल नेस्ट मिनी को 1999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

डील नंबर-7
रियलमी 6
वर्तमान में फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। सेल के दौरान फोन की खरीदी के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने पर 14250 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

डील नंबर-8
ओप्पो A9 2020
फोन की वास्तविक कीमत 13990 रुपए है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान फोन पर 13450 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 6.5 इंच का डिस्प्ले है।

डील नंबर-9
एसर एस्पायर 7 लैपटॉप
सेल के दौरान एसर एस्पायर 7 लैपटॉप को 57990 रुपए की डिस्काउंट कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले AMD's Ryzen 7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज, प्री-इंस्टॉल्ड विंडा 10 और Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक कार्ड मिलेगा।

डील नंबर-10
लेनोवो X18 TWS इयरफोन

सेल के दौरान लेनोवो के X18 TWS इयरफोन को 2299 रुपए की डिस्काउंट कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 24 घंटे का बैटरी लाइफ मिलती है और इसे चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

2. अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट

3. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Offer Of The Week on Gadgets and Cars| Buy a New Car, Mobile OR Laptop, Before Going To Shopping, Read From Cars to Gadgets This Weeks Best Deal


Post a Comment

0 Comments