ट्रम्प और बाइडेन के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू, पहली बार म्यूट बटन का इस्तेमाल

अमेरिका के नेश्विले में अब से कुछ देर बाद तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन इसमें हिस्सा ले रहे हैं। कुल 90 मिनट की बहस को 15-15 मिनट के 6 हिस्सों में बांटा गया है। पहली डिबेट में बाइडेन और ट्रम्प ने कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ रोकटोक की थी। लिहाजा, कमिशन ऑफ डिबेट (सीपीडी) ने इस बार म्यूट बटन के इस्तेमाल का फैसला किया। यानी एक कैंडिडेट जब मॉडरेटर के सवाल का जवाब दे रहा होगा तो दूसरे का माइक्रोफोन बंद रहेगा।

दूसरी बहस, 22 अक्टूबर को होनी थी। तब ट्रम्प कथित तौर पर संक्रमण मुक्त हो चुके थे। सीपीडी ने इसे वर्चुअल फॉर्म में कराने को कहा था। राष्ट्रपति इसके लिए तैयार नहीं थे। बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। यानी तकनीकि तौर पर यह दूसरी डिबेट ही है। राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के नेश्विले में आज डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच फाइनल डिबेट चल रही है। (फाइल)


Post a Comment

0 Comments