Gold Rate Today: फिर से सस्ता हुआ सोना, जानिए कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली। आज सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में मामूली तेजी है। वायदा बाजार के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोना 50450 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 61 हजार रुपए के काफी नीचे आ गई है। जानकारों की मानें तो सोनेे में एक बार फिर से इंवेस्ट करने का समय आ गया है। आने वाले दिनों में सोने की कीमत में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।

पहले सोने की बात करें तो मौजूदा समय में सोने की कीमत में 54 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से दाम 50,441 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 50,446 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि बुधवार रात को सोना की कीमत50,495 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं बात चांदी की कीमत की करें तो 43 रुपए की मामूली बढ़त के 60,181 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 60,069 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि बुधवार रात को चांदी की कीमत 60,138 रुपए प्रति किलोग्राम पर करोबार कर रही थी।



Post a Comment

0 Comments