KVPY Fellowship 2020: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलूरू के माध्यम से संचालित की जा रही है। ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) के लिए आवेदन मांगे हैं। इस योजना के अंतर्गत बीएससी, बीएस, बीस्टैट, बीमैथ, इंटीग्रेटेड एमएससी, इंटीग्रेटेड एमएस के पहले वर्ष के छात्रों को 5 हजार से 7 रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप और कंटिंजेंसी ग्रांट (चार माह की फेलोशिप के बराबर प्रतिवर्ष) दी जाती है। आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम को 5 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 कर दिया है।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप तीन स्ट्रीम में दी जाती है – स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी। इन तीनों ही स्ट्रीम के लिए योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं-
योजना में चयनित छात्रों को होगा ये फायदा
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) में चयनित किए गए छात्र जो B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Integrated M.Sc. / M.S. में एडमिशन लेंगे, उन्हें प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष तक प्रतिमाह 5000 रुपए एवं सालाना 20000 रुपए की फेलोशिप मिलेगी।
जो छात्र M. Sc. / 4th to 5th years of Integrated M.Sc./ M.S./ M.Math./ M.Stat. में एडमिशन लेंगे, उन्हें प्रतिमाह 7000 रुपए एवं 28000 वार्षिक कंटींजेंसी ग्रांट दी जाएगी।
पात्रता
एसए वर्गः शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान कक्षा XI (विज्ञान विषय) में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी जो शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान विज्ञान-स्नातक कार्यक्रम (B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Integrated M.Sc. / M.S.) में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं।
एसएक्स वर्गः शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान +2/ कक्षा XII (विज्ञान विषय) में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी जो शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान विज्ञान-स्नातक कार्यक्रम (B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Integrated M.Sc. / M.S.) में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं।
एस.बी वर्गः शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के दौरान विज्ञान-स्नातक कार्यक्रम B.Sc./ B.S./ B.Stat./ B.Math./ Integrated M.Sc. / M.S. के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in देखें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IbSD8x





0 Comments