चोटिल दिव्यांश अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हुए, सिद्धेश को टीम में शामिल किया

खेल डेस्क. ऑलराउंडर दिव्यांश जोशी चोट के कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान दिव्यांश के कंधे में चोट लग गई थी। उनकी जगह सिद्धेश वीर को शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 जनवरी 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होने हैं। टूर्नामेंट में 16 टीमें उतर रही हैं। मौजूदा चैम्पियन भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा।

भारतीय टीम ग्रुप-ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप-सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। फरवरी 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। फाइनल में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

हर ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जाएंगी
कुल चार ग्रुप होंगे। हर ग्रुप में चार ही टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। वॉर्म अप मैच 12 से 15 जनवरी के बीच जोहानेसबर्ग और प्रिटोरिया में खेले जाएंगे। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे। भारत ने अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया ने 3, पाकिस्तान ने 2 और इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका 1-1 बार यह विश्व कप जीत चुके हैं।

भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, सिद्धेश वीर, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्र, विद्याधर पाटिल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग समेत अन्य टीमों के कप्तानों ने 10 जनवरी को फोटो शूट कराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Xyryy

Post a Comment

0 Comments