JEE Main January 2020 Answer Keys ऐसे करें डाउनलोड, उत्तर कुंजी बस कुछ ही देर में होगी जारी

JEE Main January 2020 Answer Keys: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) 2020 एग्जाम आंसर की जारी करेगी। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx पर आंसर की डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा। जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) 2020 एग्जाम आंसर की जारी करने को लेकर एनटीए की तरफ से किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 11 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। ध्यान रहे कि विभाग द्वारा उन्हीं प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज किया जाएगा, जिनकी संबंधित प्रति (प्रश्न/उत्तर के गलत होने का प्रमाण हो) अभ्यर्थी अपलोड करेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार JEE Main 2020 result ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 जनवरी को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी दिये गये स्टेप्स से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। लॉगिन करके ही उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uyzQgI

Post a Comment

0 Comments