MediaTek Helio P35 SoC के साथ Huawei Y6s लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स


नई दिल्ली: Huawei Y6s को लॉन्च किया गया है और इसमें अन्य फोन की तरह इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है है। फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। फोन आर्किड ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक में गूगल पिक्सल जैसा ड्यूल टोन डिजाइन है और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सिंगल ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Huawei Y6s में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और 3.5mm जैक है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट को छोड़कर यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Huawei Y6s में कंपनी ने 3,020mAh बैटरी दी है जो बिना फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Post a Comment

0 Comments