UBSE 2020: क्लास 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी, यहां जानें डेट

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन Uttarakhand Board Exam 2020: (UBSE) ने क्लास 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए शेड्यूल Board time table जारी कर दिया। हालांकि उत्तराखंड बोर्ड के शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट - UBSE .uk.gov.in पर फिलहाल अपलोड नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आधिकारिक वेबसाइट पर आज कक्षा समय सारणी को अपलोड कर दिया जाएगा।

2 मार्च, 2020 से शुरू होगी और 25 मार्च, 2020 तक जारी रहेगी
UBSE द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 2020 बोर्ड परीक्षा 2 मार्च, 2020 से शुरू होगी और 25 मार्च, 2020 तक जारी रहेगी। यूके बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा क्रमश: 3 मार्च, 2020 और 2 मार्च, 2020 से हिंदी के पेपर से शुरू होगी। दोनों वर्गों के लिए परीक्षा 25 मार्च, 2020 को समाप्त होगी। कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा एकल सुबह की पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 2020 कक्षा 10 वीं के लिए समय सारणी


दिवस दिनांक विषय
मंगलवार 3 मार्च, 2020 हिंदी (Hindi)
शुक्रवार 6 मार्च, 2020 अंग्रेजी (English)
शनिवार 7 मार्च, 2020 हिंदुस्तानी संगीत, टाइपिंग (अंग्रेजी या
हिंदी) रंजन काला Hindustani Music, Typing (English or
Hindi) Ranjan Kala
शुक्रवार 13 मार्च, 2020 विज्ञान (Science)
शनिवार 14 मार्च, 2020 हिंदुस्तानी संगीत (स्वर और वाद्य) Hindustani Music (Vocal & Instrumental)
सोमवार 16 मार्च, 2020 सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार (Information Technology, Business) तत्वों, (elements, Bookkeeping and accounting, agriculture)
बुधवार 18 मार्च, 2020 सामाजिक विज्ञान (Social Science)
शुक्रवार 20 मार्च, 2020 होम साइंस (Home Science)
सोमवार 23 मार्च, 2020 गणित (Mathematics)
24 मार्च, 2020 उर्दू (Urdu)
बुधवार 25 मार्च, 2020 पंजाबी, बंगला, संस्कृत (Punjabi, Bangla, Sanskrit)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QPyaHj

Post a Comment

0 Comments