सैमसंग ने लॉन्च किया 1.10 लाख रु. का गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन; हीरो, सुजुकी ने पेश की BS6 लाइनअप

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते भारतीय बाजार में बैक-टू-बैक लॉन्चिंग देखने को मिली। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले ही हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी मोटरसाइकिल और मारुति सुजुकि ने अपने बीएस6 लाइनअप को पेश किया। टेक सेगमेंट में भी श्याओमी, सैमसंग और टेक्नो जैसे ब्रांड्स ने अपने नए स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को लॉन्च किया। सबसे ज्यादा सुर्खियों में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप रहा। यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। पहली सेल के दौरान ये एक घंटे की भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tech and auto news| Samsung launches Rs 1.10 lakh Galaxy Z flip foldable smartphone, Hero-Suzuki introduced BS6 bike and scooter


Post a Comment

0 Comments